
बभनान /बस्ती। विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गौर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार प्रभारी चौकी बभनान उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कस्बा बभनान में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग थाना स्थानीय तथा एसएसटी प्रथम कप्तानगंज द्वारा संयुक्त कार्रवाई में से तलाशी के दौरान रामजनम पुत्र बुद्धि राम निवासी सिधारी जोत केशरई के मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 के 4283 की दिग्गी से कुल रु 300000 (तीन लाख )नगद बरामद किया गया । उचित कारण ना बता पाने के कारण एफ एसटी टीम प्रभारी राधेश्याम के द्वारा उक्त धनराशि जब्त करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रहे है।