
अवैध शराब बेचने के आरोपी कोटेदार सहित दो को भेजा गया जेल
पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर ग्रामीणों किया जागरूक
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में लगाया स्वास्थ्य षिविर, दर्जनों ने कराई जांच
सरोजनीनगर-लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र बीते शुक्रवार को हुए शराब कांड में रेलकर्मी सहित दो अन्य ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया। अब तक यहां के दो गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है जबकि आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों का इजाल चल रहा है। जहरीली शराब पीकर बीमार हुए अन्य लोगो की जांच के लिए सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा जहां षिविर लगाकर संदिग्धों की जांच की गई वहीं बंथरा पुलिस ने जागरूकता के लिए डुगडुगी बजवाई। उधर पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोपी कोटेदार सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि बंथरा के लतीफनगर में रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू रावत (38) व रसूलपुर के सुंदर लाल रावत (39), अनीस (28) ने बुधवार की शाम लतीफनगर के कोटेदार नन्हकऊ के घर से शराब खरीद कर पी थी। जिसके बाद इन दोनो की तबियत बिगड़ गई थी। इलाज के लिए इन दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रिफर किया गया, मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। यहीं से शराब खरीद कर पीने वाले रसूलपुर के रहने वाले निर्मल (40) की शुक्रवार रात व मोहम्मद हबीब (38) ने शनिवार की रात तथा रेलकर्मी अजय यादव (41) ने रविवार की देर रात ने भी दम तोड दिया। जबकि यहीं से जहरीली शराब खरीद कर पीने वाले सुंदर लाल के बड़े भाई कन्हैयालाल (40), रसूलपुर गांव में रिश्तेदारी आया उन्नाव के मोहान निवासी हाफिज (30), लतीफनगर निवासी मनोज कोरी (35), उमेष (34) और कमला रावत (37), दयाराम (40), नन्हा (38), गंगाराम (42) व कैलाष (40) का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।

-स्वास्थ्य केन्द्र ने लगाया षिविर
पुलिस को आषंका थी कि त्यौहार के मौके पर लतीफनगर एवं रसूलपुर में काफी लोगो ने शराब पिया होगा। जिसपर बंथरा के प्रभारी निरीक्षक रमेष सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी से सम्पर्क कर गांव में स्वास्थ्य षिविर लग वाया। इस षिविर में दो दर्जन से अधिक लोगो की जांच की गई। जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने पर उनका इलाज किया गया। पुलिस की माने तो जांच के दौरान आधा दर्जन से अधिक अन्य ग्रामीणों में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिनका इलाज किया गया और उन्हें जरूरी सलाह भी दी गई।
-जगरूता के लिए पुलिस ने बजवाई डुगडुगी
ग्रामीणों को शराब से होने वाले नुकसान की जानकारी देने व उन्हें जागरूक करने के लिए बंथरा के प्रभारी निरीक्षक रमेष सिंह रावत ने गांव में डुगडुगी बजवाई और जरूरी जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य षिविर में जाकर जांच कराने की भी सलाह दी गई।
तीन लोगो पर रिपोर्ट दर्ज
बंथरा शराब कांड में आबकारी निरीक्षक आलोक पाण्डेय ने दो एफआइआर दर्ज कराई है। एक में एफआइआर उन्होंने लतीफनगर के कोटेदार नन्हकऊ अवैध तरीके से शराब बेचने व दूसरी में यहां स्थित स्थित सरकारी देषी शराब के ठेकेदार सुभाष कुमार सिंह व सेल्समैन उन्नाव के सफीपुर निवासी मानवेन्द्र सिंह पर गलत तरीके से शराब बेचने का आरोप लगाया है। उधर लतीफनगर निवासी उमेष ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पहले उसने सरकारी देषी शराब ठेके से शराब खरीद कर पी थी। लेकिन जब वह दूसरी बार शराब खरीदने पहुंचा तो ठेका बंद था लेकिन सेल्समैन उससे कोटेदार नन्हकऊ के यहां से शराब खरीदने की सलाह दी।
-गांव के पांच लोगो की मौत से मातमक का माहौल
जहरीली शराब पीने से रसूलपुर गांव के पांच लोगो ने अब तक दम तोड़ दिया है। जबकि अभी भी कई लोगो का इलाज चल रहा है। यहां के रहने वाले सुन्दरलाल, अनीस, निर्मल, हबीब व रेलकर्मी अजय की मौत हो चुकी है। सुन्दर की पत्नी किरन, बेटा संजीव (15) व आदित्य (12) व बेटी छाया (09), अनीस की पत्नी रूबीना बेटी अमीन, निर्मल की पत्नी सियापती, बेटा अनिमेख (21) व बेटी आकृति (18), अजय यादव की पत्नी ममता, पुत्री रोषनी (22), सोनाली (17) व गोल्डन (15) व बेटा अभिषेक (20) का रो-रोकर बुरा हाल है। इन सभी के मोहल्लों में दो दिन से चूल्हे नही जले। उधर लतीफनगर निवासी राज कुमार के परिवार में भी मातम का महौल है।










