एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा खाई में गिरी कार, महिला सहित तीन की मौत


– , पिता पुत्र गंभीर घायल, मिनी पीजीआई में भर्ती
– चालक को झपकी आने से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी कार
– आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बन गया है मौत का हाईवे

मैनपुरी/करहल – थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की देर रात्रि एक कार रेलिंग तोड़ती हुई खाई में जा गिरी। जिसमें चालक सहित कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को मेडिकल कॉलेज संैफई में भर्ती कराया है। कार सवार देवरिया से दिल्ली जा रहे थे।  


जिला देवरिया के लार थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी सागर यादव पुत्र मुन्ना लाल बुधवार को कार से परिवार सहित दिल्ली जा रहे थे। कार मुकेश पुत्र पुत्र सदानंद निवासी गांव मझौली सलेमपुर देवरिया चला रहा था। सागर के साथ 45 वर्षीय पत्नी अनु, आठ वर्षीय पुत्र ऋषभ और परिवार के 65 वर्षीय मोहन पुत्र रामवृक्ष निवासी गांव मझौली भी थे। मध्य रात्रि के बाद कार थाना क्षेत्र में आने वाले माइल स्टोन 77 के पास अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। पुलिस के अनुसार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

वहीं इंस्पेक्टर शिव कुमार चैहान का कहना है कि पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को एंबुलेंस से संैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने मोहन, अनु और चालक मुकेश को मृत घोषित कर दिया। घायल सागर और आठ वर्षीय पुत्र ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।

जनपद सीमा का पड़ा विवाद

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना के बाद जिला फिरोजाबाद और करहल थाना की पुलिस पहुंच गई। दोनों जनपदों की सीमाओं से लगने वाले घटनास्थल पर कुछ देर तक करहल व फिरोजाबाद पुलिस के बीच सीमा विवाद चला। बाद में घटनास्थल करहल क्षेत्र का निकलने के बाद पुलिस ने घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।

खबरें और भी हैं...