राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा में तीन छात्र हुए चयनित, प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रुपए


भास्कर समाचार सेवा

जसवन्तनगर/इटावा। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गाँव नगला छत्ते में प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय नगला छत्ते के 3 विद्यार्थी चयनित हुए। जिन्हें स्कूल स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। अपने संबोधन ने उन्होंने उत्तीर्ण विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करने और शैक्षिक गुरुओं के मार्गदर्शन में मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।इस स्कूल के जिन छात्रों ने परीक्षा पास की है उनके नाम प्रशांत पुत्र अवधेश, शिखा पुत्री शिवप्रताप,आराध्या पुत्री बलराम,चयनित हुए है।इन प्रत्येक छात्रों को हर माह 1हजार रुपये के हिसाब से सालाना 12 हजार रुपये 4 वर्ष तक लगातार छात्रवृत्ति मिलेगी।विद्यालय में इन तीनो छात्रों को संम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्रो को खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा द्वारा फोन करके उत्तीर्ण विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करने और शैक्षिक गुरुओं के मार्गदर्शन में मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा। कार्यक्रम के अनुसार स्कूल परिसर में कंपोजिट स्कूल नगला छत्ते में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा वर्ष 2022-23 में चयनित हुए स्कूल के 3 विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर,सील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के कुल 9 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें 3 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया। प्रशांत पुत्र अवधेश, शिखा पुत्री शिवप्रताप, आराध्या पुत्री बलराम, का हुआ चयन,विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में अहम योगदान और उनके मार्गदर्शन में सहयोग के लिए विद्यालय के अध्यापकों को भी ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने सम्मानित किया। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों ने ब्लाॅक का नाम रौशन किया। सम्मान पा कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बता दें कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को 4 वर्ष तक प्रति माह 1000 रुपये के हिसाब से 12हजार रुपये सालाना की छात्रवृत्ति दी जाती है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका अभिलाषा तिवारी ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अध्यापक, ज्योति, अनुपम, वर्षा, पूजा, दिनेश, ग्राम प्रधान सुनीता देवी सहित विद्यालय के विद्यार्थियों सहित दर्जनों अभिवावक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें