जयसिंहपुर-सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दरपीपुर गांव से गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 143 पर घने कोहरे की वजह से एक्सप्रेस वे पर खराब हालत में खड़े ट्रक में पीछे से एक एक करके तीन गाडियां टकरा गई। जिसमे एक अधिशासी अभियंता सहित छः लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व यूपीडा के कर्मियों ने घायलों का इलाज कराया व क्रेन लगाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया।
मालूम हो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 143 वें किलोमीटर पर लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक का टायर फट गया। जिसकी वजह से ट्रक सड़क के बीचों बीच फंस गया। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे कानपुर से गाजीपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक घने कोहरे की वजह से खड़ी ट्रक में पीछे से अचानक टकरा गई। जिससे ट्रक चालक अभिमन्यु (28) पुत्र राम केवल निवासी ग्राम बेलईचा आजमगढ़ और खलासी प्रदीप घायल हो गए। वह लोग ट्रक से निकलकर बाहर खड़े ही हुए थे कि तभी ट्रक के पीछे से बाराबंकी से गाजीपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए व कार चालक अनिल कुमार (30) पुत्र महादेव निवासी ग्राम अगासर थाना कुर्सी जिला बाराबांकी और उसी जिले के देवाशरीफ थाने के गोपालपुर गांव निवासी धीरेंद्र पाल (32) पुत्र राम लखन घायल हो गए। कार के टकराने के बाद पीछे से लखनऊ से बलिया जा रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार भी पीछे से उस कार से टकरा गई। जिसमे पैक्सफेड के अधिशाषी अभियंता योगेन्द्र गिरी सवार थे। उनकी कार अमेठी जिले के जामों थाने के डिंगुर गांव निवासी लाल बहादुर सिंह पुत्र राम शरण सिंह चला रहे थे। हादसे में दोनो को मामूली चोटे आई। यह हादसा इतना जोरदार था की तीनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि कार सवारों ने सीट बेल्ट लगाया था। जिससे घटना के दौरान कार में लगे एयरबैग खुल गए। जिसकी वजह से किसी को गंभीर चोटे नही आई। दोनों कारों के लोग बाहर निकल कर खड़े थे कि पीछे से आ रही रोडबेज बस एक कार को टक्कर मारते हुए निकल गयी। जिसमें बाहर खड़े लोग बच गये। दुर्घटना में धीरेंद्र पाल के सिर व शरीर के कई हिस्सों में चोट आई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे जयसिंहपुर कोतवाल अनिल सिंह और पेट्रोलिंग कर रहे यूपीडा के कर्मियों ने घायलों का इलाज कराया व क्रेन लगाकर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया।