रूद्रपुर में ठुकराल ने किया कांवड़ियों को सम्मानित

रूद्रपुर। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल एवं उनकी धर्मपत्नी कोमल ठुकराल ने हर वर्ष की तरह इस बार भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे कांवड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। विधायक ठुकराल ने काशीपुर रोड पर महेशपुर, जाफरपुर के साथ ही कई जगहों पर शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान निवर्तमान विधायक ठुकराल भजनों पर कांवड़ियों के साथ जमकर थिरके और बम भोले के जयकारे लगाए।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश बजाज ने भी कांवड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ठुकराल ने कहा कि कांवड़ यात्रा हिंदू संस्कृति में प्राचीन परंपरा रही है। तराई से हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लाकर भगवान की शिव के प्रति अपनी आस्था का परिचय देते हैं। धार्मिक पर्व हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का काम करते हैं। धार्मिक पर्वों को पूरे निष्ठा भाव और परंपरागत ढंग से मनाना चाहिए।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

44 − = 43
Powered by MathCaptcha