दैनिक भास्कर ब्यूरो
बीसलपुर-पीलीभीत। गुरूवार का दिन हादसों के नाम रहा और एक के बाद एक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई। एक व्यक्ति की मौत मधु मक्खियों के हमले में हुई तो तीन अन्य लोग सड़क हादसे का शिकार हुए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
कृषक की मधु मक्खियों से और पिता-पुत्र की दुर्घटना में गई जान
गांव दियोरिया के पास सम्मू खां के बाग में मधुमक्खी के छत्ते को शरारती युवक ने छेड़ दिया। इसके बाद मक्खियां हमलावर हो गईं और राहगीरो पर टूट पड़ी। मौके से राहगीरो ने भागकर जान बचायी। मधुमक्खियो के हमले में गांव अमखेड़ा निवासी कृषक सुन्दर लाल की मौत हो गई। लोगों ने कृषक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन मक्खियों का जहर शरीर में पहुंच चुका था और उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है। इसके अलावा बरखेड़ा-गजरौला मार्ग पर गांव आमडार के पास कार दुर्घटना में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हुई है। कार पुलिया से टकराकर गहरी खाई में पलट गई और पिता पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कार से निकलकर पीएम के लिये भेज दिया। मृतक नरेन्द्र पाल सिंह 61 पुत्र अतुल कुमार सिंह 35 के साथ लखीमपुर को जा रहे थे। रास्ते में गांव आमडार के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
खेत पर काम कर रहे गांव के लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल बचाने के चक्कर में दुर्घटना हुई हैं। कार गिरने से उनकी पानी में दम घुटने से मौत हो गई। मृतक नरेंद्र की पत्नी शारदा देवी मौके पर पहंुचते बेहोश हो गई। दो मौतें एक साथ होने से कोहराम मचा हुआ हैं। एक अज्ञात व्यक्ति की मौत गन्ना लदे ट्रक से हुई है और पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी एमएम चतुर्वेदी ने बताया कि देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। अवाश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।