आंगनबाड़ी केंद्र में बैठे छोटे बच्चों के ऊपर जा गिरा टाइल्स, चार मासूम घायल  

बालोद। बालोद जिले के ग्राम भैंसबोड़ से एक बड़ा मामला सामने देखने को मिला है। बता दे कि संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के दीवार में लगाए गए टाइल्स भरभराकर अचानक से गिर गया, बताया जा रहा है कि ये टाइल्स आंगनबाड़ी केंद्र में बैठे छोटे बच्चों के ऊपर जा गिरा, जिससे चार बच्चें बुरी तरह से घायल हो गये, चारों बच्चों का सर टाइल्स गिरने से फट गया है।

आंगनबाड़ी केंद्र व गांव में अफरा-तफरी मच गई

जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद से आंगनबाड़ी केंद्र व गांव में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए संजीवनी 108 से जिला अस्पताल लाया गया, जहां सभी बच्चों का इलाज जारी है। घायल बच्चों से मिलने मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी भी अस्पताल पहुंचे।

हादसे में इतने बच्चे हुए घायल

राशि 6 साल, मिताली 6 साल, योगेंद्र 4 साल व लक्षित कुमार 4 साल शामिल हैं। महिला बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्थिति देखी और डॉक्टरों को सभी घायल बच्चों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

की जा रही टाइल्स लगाने वाले की छानबीन

आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ता लोमिन ने बताया कि भैंसबोड़ आंगनबाड़ी केंद्र में दो साल पहले ही दीवारों में टाइल्स लगाए थे। कुछ दिनों से टाइल्स दीवार को छोड़ रहे थे और सोमवार को यह घटना घट गई। वहीं महिला बाल विकास अधिकारी हरिकीर्तन राठौर ने बताया कि यह टाइल्स कौन लगाया यह पता नहीं है। फाइल देखकर ही बता पाऊंगा।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई- बाल विकास मंत्री

महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा के प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने कहा जो भी हुआ गलत हुआ। इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर व महिला बाल विकास विभाग को पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें