अब तक डबल डेकर बस देखी होगी, अब हैंडल की जगह स्टीयरिंग व्हील लगी साइकिल भी देखिए !

[ शख्स बेहद अजीबोगरीब साइकिल चलाता हुआ नज़र आ रहा है ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सोशल मीडिया पर अगर आप थोड़ा वक्त बिताएं, तो आपको एक से बढ़कर एक चीज़ें देखने को मिल जाएंगी. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम डर जाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर अनायास ही हंसी आ जाती है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेहद अजीबोगरीब साइकिल चलाता हुआ नज़र आ रहा है.

आपने अब तक डबल डेकर ट्रेन और बस देखी होगी लेकिन शायद ही कभी डबल डेकर साइकिल देखी हो. वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग ऐसी ही साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं. इस साइकिल की इंजीनियरिंग और डिज़ाइन दोनों ही कमाल के हैं. वहीं इसे देखने के बाद लोग इस सोच में पड़े हुए हैं कि आखिर बुजुर्ग आदमी ऊपर चढ़ा कैसे?

अजीबोगरीब साइकिल पर सवाल बुजुर्ग –

वायरल वीडियो में दिख रही साइकिल सामान्य साइकिल से काफी ऊंची है. इसमें पहिये तो दो ही हैं लेकिन एक साइकिल के ऊपर दूसरी साइकिल का फ्रेम जोड़ा गया. बुजुर्ग चचा साइकिल के ऊपर वाली सील पर बैठकर फटाफट पैडल मार रहे हैं और साइकिल आगे बढ़ रही है. उन्हें साइकिल के हैंडल की जगह स्टीयरिंग व्हील लगा रखा है और फुल कॉन्फिडेंस से अपनी यात्रा कर रहे हैं.

लोगों ने पूछा – चढ़े कैसे ऊपर ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को साझा किया गया है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए इसका कैप्शन देखने वालों से पूछा गया है. वीडियो पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोगों ने एक ही बात पूछी है- आखिर इस पर चढ़ेंगे और उतरेंगे कैसे ?

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी