सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू वितरण को लेकर विवाद के चलते विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने का आदेश दिया है। यह निर्णय उस समय लिया गया जब मंदिर प्रशासन द्वारा लड्डू की बिक्री और वितरण में अनियमितताओं की शिकायतें बढ़ने लगी थीं।
SIT में पांच वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, जो इस मामले की गहन जांच करेंगे। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि जांच का मुख्य उद्देश्य मंदिर के पवित्र लड्डू के वितरण में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, SIT को यह भी जांचना है कि क्या किसी प्रकार की वित्तीय गड़बड़ी या धोखाधड़ी हुई है।
तिरुपति लड्डू, जो कि विश्व प्रसिद्ध है, श्रद्धालुओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय है। हाल ही में, इस लड्डू की बिक्री में असमानता और कुछ अनियमितताओं के चलते कई विवाद सामने आए थे।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से SIT गठन का यह निर्णय इस बात का संकेत है कि धार्मिक स्थलों पर भी प्रबंधन और पारदर्शिता के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। SIT को अपनी रिपोर्ट एक महीने के भीतर पेश करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि लड्डू के वितरण में क्या खामियां थीं और आगे की कार्रवाई क्या होगी।