टिक टॉक वीडियो बनाकर फेमस होने के लिए युवक के गले में रस्सी डालकर पेड़ पर चढ़ाया, फिर…

जींद । सदर थाना नरवाना पुलिस ने गांव खरड़वाल में टिक टॉक फिल्म बनाने के दौरान एक युवक को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटक दिया। पुलिस ने उसकी जान लेने की कोशिश करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 22 अक्टूबर की है। गांव खरड़वाल निवासी सत्यवान ने 30 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर दी थी कि गांव नेहरा निवासी रमन ने उसके भतीजे विकास को फोन कर खेत में बुलाया था। रमन ने उसके भतीजे पर टिक टॉक फिल्म बनाने के लिए कहा। उसे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकना था। विकास ने मना किया तो उसे जातिसूचक गालियां दी गईं।

भयवश विकास रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ गया और फंदा लगाकर लटक गया। रमन टिक टॉक फिल्म बनाता रहा। संयोग से रस्सी टूट गई और विकास नीचे गिर गया वरना उसकी मौत हो जाती। तब भी उसकी हालात बिगड़ने लगी तो विकास को नरवाना के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। अब भी वह वहीं दाखिल है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। गले में रस्सी का तथा चेहरे पर चोट का निशान है।

सत्यवान का आरोप है कि रमन विकास को मारना चाहता था। पुलिस ने इस मामले में रमन गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ जारी है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें