संदीप पुंढीर
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद में गेहूँ खरीद में प्रगति लाने हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार द्वारा क्रय संस्था पी0सी0एफ0 के अन्तर्गत गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, सलेमपरु एवं क्षेत्रीय सहकारी समिति लि, हाथरस जंक्शन क्रय केन्द्रों का निरीक्षण जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, हाथरस के साथ किया गया। मौके पर दोनों गेहूँ क्रय केन्द्रों के केन्द्र प्रभारी उपस्थित मिले। केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध पायी गयी।
गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि, सलेमपुर पर 02 कृषकों से 40.50 कुन्तल गेहूँ क्रय किया गया है जिसकी ई-पॉप मशीन द्वारा कृषकों के खाते एन0पी0सी0आई0 मैपर से अपडेट न होने के कारण ऑनलाईन फीडिंग नही हो पाई है। अद्योहस्ताक्षरी द्वारा केन्द्र प्रभारी को बताया गया कि पोर्टल पर एन0पी0सी0आई0 मैपर अपडेट की बाध्यता हटा दी गयी है। सम्बन्धित कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर गेहूँ की ऑनलाईन फीडिंग करायें व पंजीयन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
गेहूँ क्रय केन्द्र क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0, हाथरस जंक्शन पर कृषक श्री ख्यालीराम पुत्र श्री चुन्नी सिंह, निवासी-रामपुर (पंजीयन आई0डी0-14401772274) से 12.50 कुन्तल गेहूँ की खरीद की गई है। खरीद की ऑनलाईन फीडिंग ई-पॉप मशीन में टेक्नीकल समस्या के कारण नही हो पाई है। मौके पर ई-पॉप मशीन की टेक्नीकल समस्या का समाधान करा दिया गया। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित कृषक से सम्पर्क स्थापित कर गेहूँ की ऑनलाईन फीडिंग करायें व पंजीयन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
खबरें और भी हैं...
इस देश में सबसे बड़े मंदिर का हुआ उद्घाटन, 14.5 एकड़ में फैला है कैंपस: जानिए क्यों है खास
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
Delhi Exit Poll Result 2025 Highlights: एग्जिट पोल में बीजेपी की ‘बम-बम’, जानें कितनी सीटें मिलने का है अनुमान?
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025