
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सुचारू, निर्वाध एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का पूर्वाहन 10ः30 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उप जिलाधिकारी सदर विजय वर्धन तोमर एवं चांदपुर द्वारा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को योग्यता और अयोग्यता, नामांकन, नामांकन की जांच और उम्मीदवारी के नामों की वापसी और प्रतीकों का आवंटन से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त प्रशिक्षण मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी की दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत उपलब्ध कराया जा रहा है। अतः सभी अधिकारी ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें और यदि उन्हें किसी कार्य अथवा बात में कोई शंका हो या कोई दुविधा हो तो तत्काल उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से उसका समाधान सुनिश्चित करा लें। उन्होंने बताया कि आज थीम-01 के अंतर्गत उक्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है, कल यानी 29 नवम्बर, 2023 को थीम-02 के अंतर्गत कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में ही जिला चुनाव प्रबंधन योजना, भेद्यता मानचित्रण और मतदान दल, मतदान दिवस की व्यवस्था एवं डाक मतपत्र के सम्बन्ध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पूर्वाहन 10ः30 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सभी विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए कि समय पूर्वक नियत स्थान पर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी मांगेराम चौहान सहित सभी विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मौजूद थे।