मां को विजय दिलाने के लिए, बेटा मांग रहा बुजुर्गों का आर्शीवाद

पूर्व मंत्री घनश्याम शुक्ल के प्रेम व स्नेह की जगा रहा अलख

गोंडा, देेवीपाटन मंडल के युवाओं के घडकन रहे पूर्व मंत्री घनश्याम शुक्ल की हृदय विदारक मौत के बाद उनका परिवार मुखिया विहीन हो गया तब समाजवादी सरकार ने उनकी पत्नी नंदिता शुक्ल को विधायक बनाकर सहारा दिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव लडाया जिसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिली। अब जब नंदिता शुक्ला मेहनौन से सपा प्रत्याशी है तो उनका लडका राहुल शुक्ल पिता की जमीन को सींचने के लि, उनकी कर्मभूमि पर मां की जीत के लि, बुर्जुगों से मत व आर्शीवाद मांग रहे हैं।

2004 में भाजपा विधायक धनश्याम शुक्ल प्रदेश सरकार में राजस्व राज्य मंत्री रहे और 26 अप्रैल 2004 में उनकी हृदय विदारक मौत हो गयी ।इसके बाद समूचे जिले के लोग आवाक रहे और उनका परिवार भाजपा से नाराज हो गया। उस समय सपा मुखिया मुलायम सिंह ने पीडित परिवार को राजनीतिक संरक्षण देते हु, श्री शुक्ल की पत्नी नंदिता शुक्ला को विधायक बनाया। इसके बाद लोकसभा का टिकट दिया और बाह्रमण समाज को सम्मान देने का काम किया। वर्तमान में नंदिता शुक्ला सपा से मेहनौन से मैदान में हैं । उनका लडका राहुल शुक्ल बुधावार को रायपुर ब्रहमचारी गांव पहुंचा और बुजुर्ग मतदाता रामअनुज पांडेय का पैर छूकर आर्शीवाद मांगा। यहां पर दर्जनों युवाओं ने हाथ मिलाकर राहुल शुक्ल का गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल के साथ राघेश्याम मिश्र, पवन तिवारी, मुन्ना पांडे, उमंग मिश्रा, मो इसराइल, धीरेन्द्र तिवारी, पूर्व प्रधान बबलू दूबे, कप्तान शर्मा, डिप्टी खान, मो शकील, सियाराम वर्मा, नन्द किशोर मिश्रा, गोविंद शिल्पकार समेत सैकड़ों लोग लगातार प्रचार मे चल रहे हैं।     

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक