राष्ट्रीय लोक अदालत 09, दिसंबर, 2023 को, सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक वादों को निस्तारण हेतु प्रस्तुत करने का किया आह्वान

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।मा० राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों, माननीय जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह के मार्गदर्शन में 09, दिसंबर, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए जिला जजी परिसर स्थित ए०डी०आर० भवन, बिजनौर के सभागार में नोडल ऑफिसर, राष्ट्रीय लोक अदालत, अवधेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर श्रीमती नीलू मैनवाल द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों से नियुक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नोडल अधिकारीगण एवं विभिन्न बैंकों के प्रबन्धकगण उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण करने का आह्वान किया गया। जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा अवगत कराया गया कि राजस्व विभाग से तद्दिनांक तक कुल 39693 वादों को चिन्हित किया गया है, प्रबन्धक दूरसंचार विभाग द्वारा बताया गया कि दूरसंचार के कुल 777 वादों को चिन्हित किया गया है, सहायक श्रम आगुक्त द्वारा बताया गया कि श्रम बिभाग से कुल 05 वादों को चिन्हित किया गया है, प्रबन्धक अग्रणी बैंक द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों से कुल 22000 वादों को चिन्हित किया गया है। इसके पश्चात नोडल ऑफिसर, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा नोटिसों की ससमय तामील कराये जाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि तद्दिनांक तक कुल 2000 नोटिसों की तामील कराई जा चुकी है एवं तामील का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। उप-मुख्य चिकत्साधिकारी, बिजनौर को लोक अदालत वाले दिन पक्षकारों को उचित स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने, जिला सूचना अधिकारी, बिजनौर को लोक अदालत का इल्क्ट्रोनिक/सोशल मीडिया द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार जरिये प्रिन्ट/कराये जाने एवं उपजिलाधिकारी को लोक अदालत वाले दिन जजी परिसर, बिजनौर में मूलभूत सुविधायें व समुचित व्यवस्थता उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित गया। इस अवसर पर राजस्व, पुलिस, बैंक, परिवहन, श्रम, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक