भारत और अफ्रीका के बीच टी-20 का आज दूसरा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। आज का मुकाबला भारत के लिए कई मायनों में अहम होने वाला है। टीम इंडिया अपनी धरती पर कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद 2019 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। वहीं, इस साल जून में भी सीरीज खेली गई थी और ये सीरीज भी 2-2 से बराबर रही। यानी पिछले 7 साल में भारत में दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 सीरीज हुई और एक बार भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली। आइए आज होने वाले मुकाबले की पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन और कुछ मजेदार फैक्ट्स बताते हैं।

8 विकेट से जीता था भारत

पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हार मिली थी। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका की पारी को 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन के स्कोर पर ही सीमित कर दिया था। अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। एक सफलता अक्षर पटेल को मिली।

इसके बाद भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम ने शुरुआत में टीम इंडिया को 2 बड़े झटके दिए थे। कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से 9 बॉल पर सिर्फ 3 रन निकले। रोहित का विकेट रबाडा और कोहली का विकेट नोर्त्या ने लिया। ​​​​​​

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। सूर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में 50 रन बना दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का था। वहीं, केएल राहुल के बल्ले से भी 51 रन निकले। उन्होंने 56 गेंद का सामना किया।

कैसी होगी गुवाहाटी की पिच?

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। शुरूआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिलती है, लेकिन कुछ ओवर संभलकर खेलने के बाद पिच बल्लेबाजों को मदद करने लगती है। अबतक यहां सिर्फ दो टी-20 मुकाबले हुए हैं। 2017 में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

वहीं, दूसरा मुकाबला 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से यह आयोजित नहीं हो सका।

हेड टु हेड क्या हैं दोनों टीमों के आंकड़े

टी-20 इंटरनेशनल में अब तक दोनों टीमों के बीच 21 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 12 और साउथ अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 10 बार भिड़ंत हुई है। इनमें से पांच मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और भारत चार मैच जीत पाया, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।

कहां देख सकते हैं मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट दैनिक भास्कर एप पर पढ़ सकते हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें