श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में विराट कोहली शतक जमाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबर कर लेंगे। सचिन के नाम 49 वनडे शतक है। कोहली ने अब तक 48 शतक जमाए हैं। इस मैच में विराट कुल पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
सचिन के 49 शतक की बराबरी कर सकते हैं
विराट को सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतक की बराबरी करने का इंतजार है। सचिन के नाम 463 मुकाबलों में 49 शतक हैं। विराट आज अपना 288वां वनडे खेल रहे हैं।
सचिन से ज्यादा लिमिटेड ओवर्स सेंचुरी लगाने का चांस
विराट आज सेंचुरी लगाकर लिमिटेड ओवर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। कोहली के वनडे में 48 और टी-20 में एक शतक है, यानी कुल 49 सेंचुरी। अब विराट लिमिटेड ओवर्स यानी व्हाइट बॉल क्रिकेट में 50 शतक आज श्रीलंका के खिलाफ पूरा कर सकते हैं। सचिन के नाम 463 वनडे और एक टी-20 मैच में 49 शतक हैं, जबकि विराट ने 287 वनडे और 115 टी-20 मुकाबलों में ही इतने शतक लगा दिए हैं।
पहली पारी में शतक के मामले में अमला को पीछे छोड़ सकते हैं
विराट कोहली वैसे तो चेज मास्टर हैं, वनडे में रनों का पीछा करते हुए उनके नाम सबसे ज्यादा 27 शतक हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन सेंचुरी के मामले में कोहली के आसपास भी नहीं हैं, जिनके नाम 17 सेंचुरी हैं, लेकिन विराट आज पहली पारी में शतक लगाकर भी एक रिकॉर्ड बना सकते हैं। पहले बैटिंग करते हुए उनके नाम 21 शतक हैं, आज सेंचुरी लगाकर वह साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ सकते थे। अमला के नाम भी पहली पारी में 21 सेंचुरी ही हैं।
ICC वनडे टूर्नामेंट में गेल से ज्यादा रन बनाने का मौका
ICC के वनडे टूर्नामेंट में कोहली आज क्रिस गेल से ज्यादा रन बना सकते हैं। वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के नाम 3 सेंचुरी समेत 1,913 रन हैं। वह 65 रन बनाते ही क्रिस गेल को इस मामले में पीछे कर सकते हैं। गेल के नाम 52 मुकाबलों में 1,977 रन हैं। इस रिकॉर्ड में सचिन टॉप पर हैं, जिनके नाम महज 61 मैचों में 2,719 रन हैं।
वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार हजार रन बनाने का मौका
विराट कोहली साल 2023 में अब तक वनडे फॉर्मेट में 966 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। कोहली आज के मैच में 34 रन बना लेते हैं तो वह भारत की तरफ से वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली अभी इस मामले में सचिन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं, जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने 7-7 बार ये कारनामा किया है।