टोल प्लाजा के हाईटेक कैमरों से महिलाओं की जासूसी…ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हलियापुर टोल प्लाजा पर तैनात एंट्री ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के मैनेजर आशुतोष विश्वास पर गंभीर आरोपों के खुलासे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों और पीड़ितों का कहना है कि मैनेजर टोल पर लगे हाई-टेक सीसीटीवी कैमरों का निजी स्वार्थ में इस्तेमाल कर रहा है। महिलाओं की प्राइवेसी में दखल देने से लेकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने तक की बातें सामने आ रही हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि कैमरों को ज़ूम कर आसपास के गांव—जरईकला, हलियापुर और गौहनिया—के घरों और रास्तों पर नजर रखी जाती है। शौच के लिए बाहर जाने वाली महिलाओं की वीडियो क्लिप्स कैमरे में कैद होती हैं, जिनके सिस्टम में मौजूद होने की पुष्टि टोल कर्मचारियों ने भी की है।

युवक-युवतियों के प्रेम प्रसंग कैमरे में रिकॉर्ड होने पर पैसे वसूलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मिल्कीपुर (अयोध्या) के एक युवक से करीब दो महीने पहले इसी तरह धमकाकर 10,000 रुपये लिए जाने का मामला चर्चा में रहा। वहीं एक पुराने प्रकरण में किमी 144 के पास ट्रक चालक और महिला से जुड़े मामले में गश्ती दल के पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर 2,000 रुपये वसूले जाने की बात भी बताई जा रही है।

25 अक्टूबर को भी लखनऊ निवासी एक नवविवाहित युवक अपनी पत्नी के साथ आजमगढ़ से लौट रहा था। बल्दीराय क्षेत्र में माइलस्टोन 93 के पास कार रोकने पर मैनेजर ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग दिखाकर 32,000 रुपये ऐंठ लिए। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से दंपत्ति दहशत में है।

शिकायतकर्ताओं का यह भी कहना है कि हादसों के मामले में अगर कोई वाहन भाग जाए तो आशुतोष मोटी रकम लेकर वाहन नंबर बदलकर देता है। इससे निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज हो जाते हैं और असली आरोपी बच निकलते हैं।

यूपीडा के जेई प्रभात सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है। जांच चल रही है और आरोप साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के उजागर होते ही क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हाई-टेक सुरक्षा कैमरों के दुरुपयोग से एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment