कल हरदोई व पुरवा, उन्नाव में रैली करेंगे पीएम मोदी

  • कल पहले हरदोई रैली में जिले की सभी 8 विधानसभाओं की संयुक्त रैली करेंगे पीएम
  • कल ही दूसरी उन्नाव की रैली में उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को करेंगे संबोधित
  • पुरवा, उन्नाव रैली से लखनऊ, रायबरेली की 7 विधानसभा सीटों पर होगा पीएम का वर्चुअल संबोधन
  • मीडिया, सोशल मीडिया पर प्रसारण के माध्यम से जुड़ेंगे प्रदेश भर के लोग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी रविवार को हरदोई और उन्नाव में रैली को संबोधित करेंगे। 20 फरवरी की रैली में पीएम पहले हरदोई जिले की सभी 8 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद उन्नाव में होने वाली रैली में उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ जिलों की 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली होगी, इसके साथ ही पीएम लखनऊ और रायबरेली की 7 विधानसभाओं की वर्चुअल माध्यम वर्चुअल से लोगों को संबोधित करेंगे। वर्चुअल रैली में विधानसभा में किसी एक कार्यक्रम में प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया। स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से मोदी जी को सुनने के लिए लोग आएंगे।
रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी श्री अनूप गुप्ता ने बताया कि रविवार को हरदोई के सीएसएन कॉलेज मैदान में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी जी की रैली में सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, मल्लावां, बालामऊ और संडीला विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी जी को सुनने के लिए आएंगे।
वहीं इसके बाद उन्नाव के पुरवा विधानसभा स्थित सिकरी मेला मैदान, चंदनखेड़ा में होने वाली रैली में बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतपुर, पुरवा, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली सदर तथा लखनऊ की मोहनलालगंज और सरोजनीनगर विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी जी को सुनने के लिए आएंगे। जहां कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
उन्नाव रैली के माध्यम से पीएम लखनऊ जिले के मलिहाबाद, सरोजिनीनगर, पश्चिम, उत्तर, पूर्व, मध्य, कैंट और रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभाओं के 32 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे। यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कोविड निर्देशों का पालन कर लोगों को पीएम का संबोधन सुनाने की व्यवस्था की है। जहां विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही पीएम की वर्चुअल रैली का प्रसारण सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। पीएम के सभी कार्यक्रमों का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आमजन भी उन्हें विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें