फॉगिंग कार्यक्रम के माध्यम आज रात मच्छरों से मिलेगी राहत

तेजेन्द्र सिंह

बुलंदशहर ।नगरपालिका बुलंदशहर मौसम के अनुसार मच्छरों से राहत पाने हेतु वार्ड नंबर 10 चांदपुर में आज बुधवार रात्रि को फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा । जिसकी जानकारी में नगरपालिका सफाई एवम खाद्य निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार के प्रमुख प्रयासों में सफाई मुख्य बताई गई है जिसका अनुपालन पूर्ण सख्ती के साथ किया जा रहा है । यही नही कूड़े के अवैध स्थानों को भी गंभीरता के साथ खत्म किया जा रहा है । अगर उसके बाबजूद भी किसी सफाई कर्मी अथवा आमजन ऐसे अवैध स्थानों पर कूड़ा डालते हुए पाए जाते है तो निश्चित उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है ।वही चांदपुर वासियों ने बताया है कि नगरपालिका से कूड़ा लेकर जाने वाला वाहन मुख्यत स्थानों पर कुछ समय रुककर जाए तो निश्चित कूड़े को वाहन में डाला जा सकता है किन्तु न रुक पाने के कारण ऐसे क़ई परिवार है जो कूड़ा लेकर वाहन तक पहुचते है तो मालूम चलता है कि वाहन आगे निकल चुका है और ऐसी परिस्थितियों में कूड़े को अवैध स्थानों पर फेकना पढ़ रहा है । हालांकि नगरपालिका इस ओर थोड़ा ओर ध्यान दे तो काफी हद तक कूड़े को अवैध रूप से फेकने की प्रक्रया पर लगाम लगाई जा सकती है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना