पीड़ित किसान को खाते से रूपये कटने पर हुई जानकारी
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। क्षेत्र स्थित चीनी मिल से लिए गए लोन पर एक किसान ने अपने ही गांव के किसान के फर्जी हस्ताक्षर कर गारंटी लगा दी। लोन पर लगी इस गारंटी का पता जालसाजी का शिकार हुए किसान को तब लगा जब उसके खाते से छह हजार रुपये कट गए। पीड़ित किसान ने न्यायालय की शरण लेकर लोन लेने वाले आरोपी किसान व मिल प्रशासन पर मिलीभगत कर जालसाजी करने का आरोप लगाया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जटपुरा निवासी किसान अशोक कुमार पुत्र रामपाल सिंह ने कोर्ट में दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके ही गांव निवासी किसान जगत सिंह ने मिल प्रशासन से मिलकर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर लोन ले लिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी द्वारा समय पर लोन न चुकाने पर चीनी मिल ने उसके खाते से छह हजार रुपए काट लिए। रुपये कटने पर पीड़ित किसान ने जब मिल जाकर जानकारी लेनी चाही तो मिल प्रशासन ने उसे टरका दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत करने के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसीजेएम प्रथम न्यायालय द्वारा पीड़ित की शिकायत पर फर्जी हस्ताक्षर कर लोन लेने वाले किसान जगत सिंह सहित पांच आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
“मामला मेरे कार्यकाल से पहले का है इसीलिए मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी कर उचित कार्यवाही की जाएगी”।
राहुल यादव, प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल, अनूपशहर।