सीतापुर में टॉप टेन 20,000 रुपये का इनामिया गिरफ्तार

सीतापुर। जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 362/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना रामपुर मथुरा में वांछित 20,000 रू0 के इनामिया अभियुक्त कासिम पुत्र हसन अहमद निवासी वलसिंहपुर मजरा रमद्वारी थाना सदरपुर सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त करीब 06 माह से वांछित चल रहा था। जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा 20,000 का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त कासिम उपरोक्त थाना स्थानीय का मजारिया हिस्ट्रीशीटर व टाप टेन शातिर अपराधी है।

जिसके विरुद्ध जनपद में विभिन्न थानों पर करीब डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के कब्जे से 388 ग्राम पाउडर प्रतिवन्धित (अलप्राजोलम) व 01 अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। बरामद 388 ग्राम पाउडर प्रतिवन्धित (अलप्राजोलम) के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0076/2022 धारा 8/21 व बरामद 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0077/2022 धारा-25(1-बी) आर्मस एक्ट अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया है। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक