पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी में सुनीं जन शिकायतें

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी । पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शिविर कार्यालय पर जन-शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि सभी अधिकारी नियमित कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुने, शिकायतों के निस्तारण में जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही न करें, प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाए और उसकी अनुपालन आख्या अवश्य भिजवायी जाये, किसी भी शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत लेकर पुनः चक्कर न लगाने पड़ें ऐसी व्यवस्था की जाये, किसी भी विभाग में निर्धारित समय सीमा के उपरांत कोई शिकायत अनिस्तारित न रहे, भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर प्रभावी कार्यवाही करे, कहीं भी सार्वजनिक भूमि यथा चकरोड, तालाब आदि की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा न रहे, गरीब व्यक्ति की भूमि पर जबरन कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हो। उन्होने कहा कि जन-सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी निर्धारित समयसीमा में निराकरण कर निस्तारण आख्या उप जिलाधिकारी के माध्यम से अवलोकनार्थ प्रस्तुत करें। 

          पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर आमजन को उनकी समस्याओं से निजात दिलाना है, इसलिए किसी भी स्तर से प्राप्त जन-शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर करें, शिकायतों के निराकरण में किसी भी स्तर पर हीला-हवाली, विलंब न किया जाये, यदि किसी विभाग में कोई शिकायत निर्धारित समयसीमा के उपरांत अनिस्तारित मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही होगी।   

         आज जन-सुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री के सम्मुख ग्राम मकबूलपुर नि. राजेन्द्र सिंह ने गाटा संख्या- 496 पर गांव के ही सूरजपाल द्वारा दबंगई के बल पर फसल को जोते जाने, ग्राम सुल्तानपुर नि. नवनीत सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम कुशल नि. जयवीर सिंह ने गाटा सख्या-1633 की भूमि पर गांव के ही रामकुमार, सूरतराम, रघुराज, महताब द्वारा अनाधिकृत रूप से किये गये कब्जे हटवाये जाने की मॉग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, आज लगभग 50 शिकायतकर्ताओं ने अपनी व्यथा पर्यटन मंत्री के सम्मुख शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से बतायी, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया। जन-सुनवाई के दौरान पार्टी पदाधिकारियों के अलावा उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें