गन्ने से भरे ट्रैक्टर ने बाईक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

भास्कर समाचार सेवा

पहासू। अहमदगढ-पहासू मार्ग स्थित काली नदी के निकट अहमदगढ की तरफ से आ रहे गन्ने के ट्रैक्टर ट्रॉला ने पीछे से दो बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर सवार एक युवक की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई।और दुसरा युवक गम्भीर रुप से घायल है।बता दें कि थाना छतारी क्षेत्र के कस्बा डड्डु निवासी अभिषेक पुत्र दुर्गपाल उम्र 18वर्ष अपने गांव के साथी रवि पुत्र हुकुम सिंह के साथ खुर्जा से कार्य करने के बाद अपने साथी रवि की बहन के गांव सालवाहनपुर होकर अपने घर वापस आ रहे थे।रास्ते में पहासू से अहमदगढ रोड पर स्थित काली नदी के निकट अहमदगढ की तरफ से आ रहे गन्ने से भरे टैक्टर टॉली ने पीछे से बाइक मे टक्कर मार दी।टक्कर के दौरान अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई और रवि पुरी तरह से घायल हो गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बुलन्दशहर भेज दिया है।समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई।

खबरें और भी हैं...