कृषि विभाग की ओर से मतदाता जागरूकता हेेेतु ट्रैक्टर रैली का किया गया आयोजन

मिर्जापुर।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 17 फरवरी 2022 को कृषि विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। मंडलयुक्त द्वारा स्वयं ट्रैक्टर चलाकर इस रैली को रवाना किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विंटेज कार में बैठकर रैली का नेतृत्व किया गया।

मंडलयुक्त द्वारा उपस्थित पत्रकार बंधु एवं जन समुदाय को से अपील किया गया कि मतदान के इस महापर्व में आप सभी लोग स्वयं तथा अपने सभी सगे संबंधियों को 7 मार्च 2022 को जनपद में मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करें तथा वोट दिलाएं क्योंकि आपका एक वोट एक अच्छी सरकार एवं एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करती है कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय से प्रारंभ होकर विकास भवन ,बरोधा पुल ,भरहना चौराहा ,पुलिस लाइन ,रमई पट्टी फतहा होते हुए कृषि विभाग के परिसर में समाप्त हुआ।

रैली के दौरान लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने के लिए लगातार संदेश बज रहे थे मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी लोगों से अपील किया गया कि आप सभी लोग बढ़-चढ़कर मतदान दिवस के दिन अपना वोट जरूर करें और एक लोकतंत्र के महापर्व पर अपने जनपद के मत प्रतिशत को बढ़ाएं। अशोक कुमार उपाध्याय उप निदेशक कृषि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

74 − = 67
Powered by MathCaptcha