कर्नवास बैलोन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे कासगंज के श्रद्वालु,
बाइक सवार को बचाने को लेकर अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्रोली पलटी,
ट्रैक्टर ट्रोली पर प्रतिबंध के बाबजूद धडल्ले से भरकर चल रहे ट्रोली में श्रद्धालु
भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओ से भरा ट्रैक्टर ट्रोली बाइक सवारो को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। इस हादसे की घटना एक दर्जन से अधिक श्रदालु घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सोरों लाया गया। जहाँ एक गंभीर घायल श्रद्धालु को बेहतर उपचार के लिए अलीगढ मेडिकल काँलेज को भेजा गया है।
भीषण हादसे की घटना कासगंज जनपद के सोरों थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर घटित हुई। हादसे की सूचना पर मौके पर सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि यह लोग तीन दिन पूर्व बुलन्दशहर जनपद के कर्नवास बेलोन में दर्शन के लिए गये हुए थे, आज लौट कर आ रहे थे, तभी सोरों थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर पर दो बाइक सवारों की आपस में भिड़ंत हो गई थी।बाइक बचाने को लेकर ट्रेक्टर ट्रोली अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे की घटना में छह गंभीर रूप से घायल श्रदालुओं को कासगंज जिला अस्पताल में भेजा गया था।जहाँ एक श्रद्वालु की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ मेडिकल काँलेज को भेजा गया है, जबकि मामूली रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं का उपचार सोरों स्वास्थ्य केंद्र पर दिया जा रहा है। यह सभी श्रदालु सुन्नगढी थाना क्षेत्र के गांव बेतुलियां गिरौरा के रहने वाले हैं।
बता दें कि कानपुर में हुए भीषण हादसे के बाद प्रदेश के सभी जनपदों में ट्रैक्टर ट्रोली में श्रदालुओं को भरकर ले जाने पर रोक लगा दी थी, इसके बावजूद भी कासगंज जनपद की सडको पर तमाम ट्रेक्टर ट्रोलियों श्रदालुओं को भरकर बिना रोकटोक के दौड रहे हैं।