
शहर में आवागमन रहा सामान्य, आवश्यक वस्तुएं दुकानों से खरीदते नजर आए लोग
भास्कर न्यूज। गुड़गांव
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। जहां पिछले 3-4 दिन से गुडग़ांव जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही थी, वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 ही आई और कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 112 तक पहुंच गई, जिससे स्पष्ट है कि स्वास्थ्य विभाग जिले में कोरोना को नियंत्रित करने में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत दर बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिस किसी को भी बुखार-खांसी आदि है तो वह अपने मुंह पर मास्क जरुर रखें। वैसे तो सभी को मास्क लगाना भी चाहिए, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। ऐसे लोगों को सैक्टर 10 स्थित जिला अस्पताल में कोरोना की जांच भी करानी चाहिए। वैसे तो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी प्रतिदिन कोरोना जांच शिविरों का आयोजन हो रहा है। वहां पर भी बुखार-खांसी आदि से पीडि़त लोग अपनी जांच करा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। विभाग के चिकित्सक से लेकर अन्य मेडिकल स्टाफ भी रात-दिन कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क व सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। यदि लापरवाही चलती रही और लोग यही सोचते रहें कि उन्हें कोरोना नहीं होगा यह उनकी सबसे बड़ी भूल है। लापरवाही से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में समय-समय पर वृद्धि हो रही है, जोकि चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग अब एंटीजन और आरपीटीसीआर शिविरों में जांच के लिए आने वाले लोगों की काउंसिलिंग भी करने पर विचार कर रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर कोरोना संक्रमितों का पता लगाया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सप्ताहांत के शनिवार व रविवार को लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी है। पिछले 2 दिन शहर के सभी मुख्य बाजार व शॉपिंग मॉल्स आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की दुकानों को छोडक़र बंद ही रहे। प्रदेश सरकार किसी भी सूरत में प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। हालांकि 2 दिन के घोषित लॉकडाउन में पटरी पर आ रही आर्थिक व्यवस्था में कुछ व्यवधान अवश्य आ सकता है। इस प्रकार के व्यवधानों की आशंका व्यापारियों व उनके संगठनों ने भी जताई है कि शनिवार व रविवार को छोडक़र सोमवार व मंगलवार को लॉकडाउन किया जाए तो इससे आर्थिक व्यवस्था कम प्रभावित होती। क्योंकि शनिवार व रविवार को अधिकांश निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश रहता है।
इन प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारी व श्रमिक अपने परिजनों के साथ इन 2 दिनों में खरीददारी करने के लिए बाजारों मे आते हैं। हालांकि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। जिला प्रशासन का भी कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। यदि सरकार इन दिशा-निर्देशो में किसी प्रकार का कोई संशोधन करती है तो उसी के अनुसार प्रशासन भी कार्य करेगा। हर किसी का यही प्रयास है कि गुडग़ांव जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या को नियंत्रित किया जाए। लॉकडाउन के बाद अनलॉक की अवधि में औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी उत्पादन पटरी पर आ गया है और तेजी पकड़ ली है। अनलॉक-3 के 24वें दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन सामान्य ही रहा। शहर की मुख्य सडक़ों पर वाहन दौड़ते नजर आए। आवश्यक खरीददारी के लिए भी शहरवासी शहर के मुख्य सदर बाजार व अन्य बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंचे। लोग फेस मास्क का इस्तेमाल अवश्य कर रहे हैं, लेकिन सामाजिक दूरी को वे पूरी तरह से भूल ही गए हैं।










