चाइनीज मांझे को लेकर व्यापारियों ने कप्तान से की शिकायत

चाइनीज और सिंथेटिक मांझे से बढ़ रही दुर्घटना, पुलिस करें कार्रवाई

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। संयुक्त व्यापार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता और संरक्षक विजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण से मिला।

प्रतिनिधिमंडल मंडल के द्वारा चाइनीज, सिंथेटिक मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं के संदर्भ में पुलिस की कार्यवाही में अपना योगदान और सहयोग देने के लिए कहा गया। प्रतिष्ठानों के बंद होने के समय और अधिक पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की गई। गंगानगर में हुई डकैती की घटना में पुलिस की कार्रवाई तथा नेपाली नौकर के द्वारा की गई चोरी के संदर्भ में पुलिस के प्रयास तथा कार्रवाई की सराहना की। कुछ व्यापारियों को सुरक्षाकर्मी प्रदान करने का अनुरोध किया गया। पूर्व में घटित चोरी की घटना के अनावरण की मांग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनिधियों की बात सुनकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

खबरें और भी हैं...