
सांसद ने अधिकारियों से वार्ता कर जल्द खुलासे का दिया आश्वासन
सिकंदराबाद। नगर के पेंट व्यापारी के सेल्समैन से जेवर में हुई लाखो की लूट के जल्द खुलासे के लिए व्यापारी इटवा व्यापार मंडल के साथ सांसद महेश शर्मा से मिले और खुलासे की मांग की।
बताते चले की गुरुवार को सिकंदराबाद के पेंट व्यापारी विकास गर्ग का सेल्समैन अमित जेवर में कलेक्शन कर कार से लौट रहा था।उसी समय बाइक सवार बदमाशों ने मारपीटकर साडे तीन लाख रुपए की नगदी लूट ली और फरार हो गए । कई दिन बीत जाने के बाद भी लूट की वारदात का खुलासा ना होने पर पीड़ित व्यापारी
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद इटवा व्यापार मंडल के साथ मंगलवार को सांसद महेश शर्मा से मिले ओर जल्द आरोपियों को पकड़ वाकर लूटी गई रकम बरामद कराने की मांग की। सांसद महेश शर्मा ने उच्च अधिकारी से वार्ता कर लूट की वारदात का जल्द खुलासा कराने व रकम बरामद के लिए आश्वासन दिया। जान सब से मिलने वालों में भाजपा नेता हेमंत शर्मा, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ,मोहित गोयल अध्यक्ष व्यापार मंडल, नीरज जैन नगर संगठन प्रभारी, सौरभ गोयल उपाध्यक्ष ,विकास गर्ग व पवन लोधी आदि मौजूद रहे।