भास्कर समाचार सेवा
इटावा। आज कलैक्ट्रेट सभागार में उघोग बन्धु की बैठक सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी,संचालन जिला उघोग अधिकारी सुधीर कुमार ने किया।बैठक में उपस्थित व्यापारी एंव उघोगपतियों ने बैंक सम्बन्धित समस्याओं को पटल पर रक्खा,जिलाध्यक्ष उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल आलोक दीक्षित ने कहा कि बैंक उधमियों को लोन देने में परेशान करते हैं, किसी दस लाख के प्रोजेक्ट के सापेक्ष दो लाख दिया जाता है, दो लाख में काम शुरू नहीं हो पाता, और बैंक व्यापारी को डिफॉल्टर घोषित कर देती है। उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्दु भारद्वाज ने कहा कि बहुत से बैंक टर्न ओवर के आधार पर लोन देने की बात करते हैं, जबकि दो साल से कोरोना की बजह से उघमियों का टर्न ओवर बहुत कम हो गया है। व्यापार मंडल के संरक्षक हाजी शंहशाह वारसी ने सराय ऐसर औद्योगिक अस्थान में नाली आदि की व्यवस्था कराने की मांग की जिस पर डारेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि जब तक उक्त औद्योगिक अस्थान पर सत्तर प्रतिशत उघोग शुरू नहीं हो जाते तब तक विभाग कुछ नहीं करा सकता। बुनकर संघ के अध्यक्ष शमुश्दीन अंसारी ने बुनकरों की बिजली संम्बन्धित सम्स्याओं को पटल पर रक्खा, बिजली विभाग के नये नियमों से इटावा का यह उघोग बन्द होने के कगार पर आ गया है, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी ने कहा कि एक बैंक करंट एकाऊंट खोलने के लिए सैविग एकाऊंट खोलने के लिये बाध्य कर रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी उघमियों की समस्या का शीघ्रता से निदान का प्रयास किया जायेगा, मीटिंग में व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव,संतोष त्रिवेदी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और बैकर्स उपस्थित रहे