भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। नगर के मेन रोड स्थित जिला पंचायत मार्केट में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर व्यापारियों के साथ शांति समिति की बैठक की । इस मौके पर थाना प्रभारी सतीश कुमार गंगनहर चौकी प्रभारी सन्नी मलिक कस्बा चौकी प्रभारी जयकुमार सरोहा व व्यापारी मौजूद रहे है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्द से मनाना चाहिए। असमाजिक तत्वों व घटना की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर नगर में जाम की समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए व्यापारी दुकान के सामान को दुकान के अंदर रखें । बाहर सडक पर लगाने जाम लग जाता है। व्यापारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस का सहयोग करना चाहिए। दुकानो व मार्केट मे लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर खराब कैमरों की रिपेयर व सफाई करे। ताकि कैमरे सुचारू से काम कर सके। उन्होंने कहा कि व्यापारी यदि ज्यादा नगद धनराशि लेकर जा रहा है। या बैंक में जमा करने जा रहा है तो पुलिस को अवश्य सूचना दे। ताकि पुलिस सुरक्षा दे सके । त्यौहारो के मद्देनजर बाजारों में पुलिस बल तैनात किया जायेगा। ताकि घटना घटित नहीं हो सके। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि यदि दुकानदार प्रतिबंधित पटाखों को बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। वही दुकानदार पटाखें बेचे जिन्हें लाईसेंस मिला है। इस मौके पर मुकेश भटनागर व्यापारी नेता शहजाद चौधरी पंकज गर्ग लोकेश वर्मा व अंकुर चौधरी सहित सैकडो व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।