व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन


उन्नाव;भास्करद्ध।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों पर अमल करते स्थानीय इकाई से जुड़े व्यापारियों ने आज सभापति कृषि उत्पादन मंडी समिति नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल को ज्ञापन सौंपा जिसमे संगठन के द्वारा मंडी समिति शुल्क समाप्ति की मांग पर एक प्रतिशत कम किये जाने के शासनादेश पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही एक प्रतिशत और कम किये जाने की मांग की गई ताकि भ्रष्टाचार में कमी आये और कर्मचारियों की छंटनी तथा सुचारू रूप से कारोबार चल सके


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्ड़ल के तमाम व्यापारी जिलाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय के नेतृत्व में आज सभापति कृषि उत्पादन मंडी समिति नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल से मिले और ज्ञापन सौंपा जिसमें मंडी समिति शुल्क समाप्ति की मांग पर एक प्रतिशत कमी के शासनादेश पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि एक प्रतिशत और अधिक शुल्क कम किया जाय ताकि सिर्फ 50 पैसा सैकड़ा की दर से शुल्क हो जाने पर पूर्णतया भ्रष्टाचार की समाप्ति हो सके ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कोरोना की त्रासदी के साथ अब मौजूदा समय किसी तरह कारोबार शुरू हुए है जिसमे शुल्क की कमी हो जाने से कर्मचारियों की छंटनी को रोकने और किसानों को अपनी फसल का और अधिक लाभ मिल सकेगा ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री राजेश कुमार लालू,संदीप निगम,यूसुफ अली फारूकी,धर्मेंद्र सिंह गुड्डू,अनीस कुमार,दिनेश गुप्ता सफीपुर,पीयूष सिंह चैहान,नगर अध्यक्ष देवेंद्र शंकर बाजपेई ,युवा अध्यक्ष निशेष जायसवाल,शिवांग मिश्रा,निशांत शुक्ला,संतोष पाल,ब्रज किशोर उर्फ बबलू शर्मा,प्रेम पाल,मोनू कश्यप,प्रशन्न मिश्रा,शनि कश्यप,रिंकू,मोहित सविता,ब्रजेश वर्मा,राजू पाल,आदित्य जायसवाल,आयुष शुक्ला व रामनारायण लोधी अन्य रहे।

खबरें और भी हैं...