मंदिरों में हुआ परंपरागत रूप से अन्नकूट प्रसाद वितरण

रुपईडीहा/बहराइच l नेपाल सीमा से सटे कस्बे में दीपावली के दूसरे दिन रविवार को स्थानीय मंदिरों में अन्नकूट महाप्रसाद का भोग लगाया गया।आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।कस्बे के विभिन्न घरों में गोबर के गोवर्धन बनाये गए व पूजन किया गया।स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर व नेपाली  क्षेत्र में बॉर्डर पर स्थित हनुमान गढ़ी में महंत भगवान दास ने आरती की वर्षो से कस्बे के बंसल परिवार द्वारा यहां अन्नकूट महाप्रसाद का वितरण किया जाता है।

लोग पंक्तियों में बैठ कर प्रसाद ग्रहण करते हैं।इस अवसर पर सीता राम बंसल के नेतृत्व में नरेश बंसल,केदारनाथ अग्रवाल, रामेश्वर अग्रवाल, सुशील बंसल,मुकेश बंसल,मनोज बंसल,बलराम बंसल,पूरन मल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, बब्लू याज्ञसेनी, नरेश मित्तल व विकास बंसल आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा।कस्बे के हनुमान सरोवर स्थित हनुमान ,साई राम व श्री राम दरबार भवन में जैसवाल परिवार के जगमोहन जैसवाल,रामचंद्र जैसवाल, बब्लू जैसवाल व दीनानाथ जैसवाल आदि के सहयोग से अन्नकूट महाप्रसाद वितरण किया गया।

खबरें और भी हैं...