रेलवे क्रॉसिंग पर विशेष मरम्मत कार्य के चलते जीटी रोड़ पर आवागमन बंद

पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। पूर्वोत्तर रेलवे के सिकंदराराव स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 279 ए पर विशेष मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, यह कार्य आज रविवार को दोपहर से शुरू हो गया है जिसके कारण सिकंदराराव के इस रेलवे क्रॉसिंग को रविवार दोपहर से बंद कर दिया गया है। यह मरम्मत कार्य कल सोमवार को शाम 6:00 बजे तक निरंतर चलेगा। कार्य के चलते इस क्रॉसिंग गेट को ब्लॉक लेकर रूट डायवर्ट कर पूर्ण तरह बंद रखा गया है। वही इस क्रॉसिंग के बंद होने से इस पार से उस पार जाने वाले वाहन चालकों के आगे भारी समस्या खड़ी हो गई है और उन्हें कई किलोमीटर घूम कर इस रोड पर आना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन