मेरठ। यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कार्यक्रम सोमवार को मेरठ ट्रांसपोर्ट नगर कार्यालय पर हुआ। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्योटी ने की। यहां भाजपा मीडिया प्रभारी आलोक सिसोदिया, एआरटीओ प्रशासन परिवहन विभाग मेरठ कुलदीप सिंह, पीटीओ परिवहन विभाग मेरठ सुधीर कुमार, टीएसआई ट्रैफिक पुलिस अतर सिंह, एआरएम रोडवेज मेरठ आरके वर्मा ने मुख्य रूप से भाग लिया। एआरटीओ प्रशासन कुलदीप सिंह ने कहा, सरकार और परिवहन विभाग, पुलिस ट्रैफिक विभाग सभी कोशिश कर रहे हैं, एक्सीडेंट मृत्यु दर में कमी आए। आपका जीवन अनमोल है, इसलिए आप ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पीटीओ सुधीर कुमार ने कहा, अब ट्रक चालकों को ट्रक ऑपरेटरों को जागना चाहिए। अब बड़ी-बड़ी रोड बन गई है, तेज गति से ट्रक ना चलाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। भाजपा प्रवक्ता आलोक सिसोदिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत तरक्की कर रहा है, चारों तरफ एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ गया है। टीएसआई ट्रैफिक पुलिस अतर सिंह ने कह, हेलमेट पहनकर चलिए, कार चलाते हुए बेल्ट खींचकर पहनिए। आप ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो ही देश आगे बढ़ेगा। अमरजीत पिन्की चिन्योटी ने कहा, ट्रक चालक व ऑपरेटरों को अपने ट्रक के समस्त परिपत्र पूर्ण रखनी चाहिए। अगर कागज में कोई कमी हुई और कोई थर्ड पार्टी का मामला हो गया तो इंश्योरेंस कंपनी कुछ नहीं देगी, इसलिए ड्राइवर लाइसेंस, टैक्स, फिटनिस, परमिट, इंश्योरेंस सभी कागजात पूर्ण रखकर चले। इस प्रोग्राम में ट्रांसपोर्ट बीएल कपूर, समीर कोहली, हरमीत चावला, अजय पाल सिंह रिंकू, सनी गुप्ता, अनुज आदि रहें। संचालन विचित्रा कौशिक ने किया।
खबरें और भी हैं...
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर