सागर राज्यमार्ग पर ठहरा यातायात : 12 घंटे जाम में रेंगते रहे वाहन, पुलिस जाम खुलवाने में जुटी

घाटमपुर। नोबस्ता स्थित गल्ला मंडी के पास देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो चालक की हाइवे पर मौत हो गई। हादसे के बाद तीन डंपर चालक हाइवे पर डंपर खड़ाकर सो गए। जिसके चलते कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जाम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करती रही।  लेकिन तब तक हाइवे पर नोबस्ता से लेकर बिधनू तक जाम लग गया। जिसके चलते वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटो में तय करना पड़ा। बुधवार देर रात नोबस्ता स्थित गल्ला मंडी के पास  हाइवे पर एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव समेत ऑटो को किनारे करवाया। हादसे के बाद तीन डंपर चालक हाइवे पर डंपर खड़ाकर सो गए। जब तक पुलिस ने डंपर चालकों को उठाया तब तक हाइवे पर नोबस्ता से लेकर बिधनू तक जाम लग गया। देखते ही देखते हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह तक जाम पतारा चौराहे तक पहुंच गया।

जिसके चलतें  लोगों को मिनटों का सफर तय करने में घंटों लगें। घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबहादुर पाल ने बताया कि नोबस्ता में देर रात जाम की जानकारी थीं। पतारा के धरमपुर में पुलिस मौके पर मौजूद हैं। जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट