भूमिगत पैदल पारपथ में बाइक व स्कूटी दौड़ाने वाले लोगों का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

नई दिल्ली : दिल्ली के बाहरी रिंगरोड स्तिथ वज़ीराबाद इलाके के भूमिगत पैदल पारपथ में बाइक व स्कूटी दौड़ाने वाले लोगों का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा है. ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और सब-वे में बाइक चलाने वाले लोगों के चालान काटे.

दिल्ली सरकार ने बाहरी रिंग रोड पर फर्राटा भरते वाहनों के बीच होने वाले सड़क हादसों को टालने के लिए यह भूमिगत पैदल पथ बनाया है, लेकिन इलाके के लोगों ने सड़क पार करने के लिए दुपहिया वाहनों से इसका प्रयोग करना शुरू कर दिया. इलाके के लोग सरपट इसमें बाइक स्कूटी दौड़ाते हैं. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होती है. लोगों को डर लगा रहता है कि कोई हादसा ना हो जाए. स्नेचर भी स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.

पुलिस को देखने के बाद कई बाइक सवार तो बीच रास्ते से ही वापस चले गए तो कई पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए भागने की कोशिश करते दिखे. लोगों का कहना है कि यह सब-वे बाइक, स्कूटी के लिए दिल्ली सरकार ने बना है, ताकि लोग अपने दुपहिया वाहनों के साथ सब-वे में से सड़क पार कर सकें. जबकि इस पर भूमिगत पैदल पार पथ लिखा हुआ है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें