दर्दनाक हादसा

ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत

रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे दोनों युवक

पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। मिसल गढ़ी रेलवे ट्रैक एक बार फिर बना हादसों का सबब। रेलवे ट्रैक पार कर रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। दोनों ही युवक मिसल गढ़ी में स्थित एक पीजी में रहकर नोएडा की कंपनी में कार्य करते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई । पुलिस ने इस मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाबा मोहन राम पी जी में रहकर 22 वर्षीय शिवांश तोमर पुत्र प्रेमपाल तोमर निवासी बुलंदशहर और 23 वर्षीय अर्जुन यादव पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी मेरठ नोएडा की एक कंपनी में कार्य करते थे। और वह दोनों ही युवक आपस दोस्त थे। इस बीच दोनों दोस्त रेलवे ट्रैक को पार कर दूसरी सड़क पर आने का का प्रयास कर रहे थे। तभी दिल्ली से मुरादाबाद जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। जैसी यह सूचना पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया । चश्मदीदों के अनुसार दोनों युवक खाना खाकर पी जी से रोड पर आ रहे थे। इसी बीच दोनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज आ रही एक ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवक वहीं गिर गए और दोनों की हालत गंभीर हो गई कुछ ही समय में दोनों की मौत हो गई। और इस मामले की सूचना पी जी में दी गई।

पीजी में मौजूद उनके अन्य दोस्त दीपक मौके पर पहुंचा और दोनों की पहचान शिवांश और अर्जुन के रूप में की। दीपक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और परिजनों को सूचना देकर परिजन मौके पर पहुंचे और जैसे ही यह सूचना परिजनों को लगी तो परिवार में हाहाकार मच गया । एसएचओ योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचा गया और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया गया। वही अर्जुन यादव पुत्र सुरेंद्र यादव के परिजन किसी भी तरह कोई भी पुलिस कार्रवाई करने से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम करने से मना कर रहे हैं और उन्होंने एक इस मामले में लिखित में पत्र दिया है। वहीं दूसरी तरफ शिवांश तोमर पुत्र प्रेमपाल तोमर निवासी बुलंदशहर के परिजन भी मौके पर पहुंचे और अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वही दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के तैयारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें