मिर्जापुर के चुनार स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 8 श्रद्धालुओं की मौत

मिर्जापुर। देव दीपावली पर वाराणसी में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालु मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। चुनार रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 8 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु सोनभद्र के चोपन क्षेत्र से वाराणसी जा रहे थे। वे एक पैसेंजर ट्रेन से चुनार स्टेशन पहुंचे थे। वहां से दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर चार से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज की जगह सीधे रेलवे ट्रैक पार करने लगे। तभी उसी दौरान कालका एक्सप्रेस वहां से गुजरी और श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।

हादसे के तुरंत बाद आरपीएफ जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि मृतक सभी महिलाएं थीं और देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी में गंगा स्नान करने जा रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि श्रद्धालुओं के शवों के चीथड़े उड़ गए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही एसडीएम, एएसपी समेत रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया फिलहाल रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Comment