महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक सड़क दुर्घटनामें नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक चंद्रपुर में एक टैंकर और ट्रक के भीषण एक्सीडेंट की वजह से यह हादसा हुआ है। डीजल लेकर जा रहे टैंकर और लकड़ियों से भरे ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद घटनास्थल पर भयानक आग लग गई थी। जिसके चलते नौ लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी चंद्रपुर के पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार ने दी है।
वनविभाग के सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग की टीम हादसे के एक घंटे बाद पहुंची। जिसके कुछ घंटों बाद यह आग नियंत्रण में लाई जा सकी। आग इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव जलकर राख हो गए थे। मृतकों के शव चंद्रपुर के जिला अस्पताल ले जाये गए हैं।
चंद्रपुर मूल मार्ग पर अजयपुर के पास बीती रात यह हादसा हुआ था। आमने-सामने की जोरदार टक्कर के बाद घटनास्थल आगे के शोलों में तब्दील हो गयी थी। रात में लगी इस आग को सुबह तक बुझाया गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर, क्लीनर की भी मौत हो गयी है। वहीं लकड़ी से भरे ट्रक में भी मौजूद लोग इस दुर्घटना का शिकार हो गए।
जानकारी के मुताबिक मरने वाले सात लोग बल्लापुर तहसील नवी दहेली और कोठारी गांव के रहने वाले थे। यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच शुरू है।
यह हादसा कितना भयानक रहा होगा। फिलहाल चंद्रपुर अस्पताल के बाहर मृतकों के परिजनों के इकट्ठा होना सिलसिला शुरू है लेकिन शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल होगा।