
सीतापुर। जिले के शहर कोतवाली सहित थाना खैराबाद तथा थाना रामकोट क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। ये तो कहिए थाना खैराबाद में आज हुई घटना में बस में सवार 45 मजदूरों की किस्मत बहुत अच्छी थी वरना आज प्रदेश ही नहीं बलिक् देश का सबसे बड़ा हादसा हुआ होता।
पहली घटना बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के लखीमपुर-सीतापुर हाइवे की है। हाइवे पर स्थित बड़ागांव के निकट वैवाहिक समारोह से वापस घर लौट रही एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मरने वालों में सुकेश पुत्र सियाराम, दिलीप वर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण, सुकेश गिरी पुत्र राममूरत निवासीगण ग्राम ढकेरवा थाना निघायन जिला लखीमपुर खीरी शामिल है। इसमें दो लोग घायल भी हुए है। घायल अभी बोलने की स्थित में नहीं है इसलिए पुलिस अभी तक इनसे कोई ऐसा बयान नहीं ले पाई है जिससे पता चल सके कि घटना हुई कैसे। वहीं दूसरी घटना थाना खैराबाद क्षेत्र की है।
पंजाब से मजदूरों को लेकर बिहार जा रही एक बस थाना खैराबाद के हाइवे पर स्थित मारूति एजेंसी के पास मोड़ पर मुड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली में टकरा गई जिससे ट्रैक्टर के चालक सोनू पुत्र गणेश भुर्जी की मौके पर मौत हो गई।
घटना को अंजाम दे अनियंत्रित हो बस 11 हजार की विद्युत लाइन से टकरा गई। बस टकराकर अलग हो गई वरना 11 हजार की लाइन की चपेट में अगर बस आ गई होती तो उसमें सवार सभी मजदूर और चालक झुलस कर मर गए होते। यह तो ईश्वर की मेहरबानी रही और सभी की किस्मत तेज थी कि हादसा होते ही विजली की सप्लाई तत्काल बंद हो गई वरना आज सीतापुर हाइवे का नजारा ही कुछ और होता। वहीं थाना रामकोट क्षेत्र में हरदोई-सीतापुर मार्ग पर बुधवार दोपहर एक युवक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गद्दीपुर निवासी अवधेश कुमार मौर्य पुत्र रामखेलावन मौर्य जो पेशे से एलआईसी एजेंट थे, अपनी बाइक से सीतापुर जा रहे थे, दामोदरपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई।










