गुजरात में आणंद के पास दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौत, 8 घायल

 गुजरात में आणंद के पास आज सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर है। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

यह हादसा अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर आणंद के पास चीखोदरा में हुआ। एक ट्रक अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी लग्जरी बस से टकरा गया। इस टक्कर से बस डिवाइडर पर बैठे यात्रियों पर पलट गई। इससे छह यात्री दब गए। इनमें से तीन की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें