
मानसिक शोषण (Mental Abuse) इन दिनों एक बहुत ही गंभीर विषय है जो शारीरिक शोषण से बढ़कर हो गया है. कहा जाता है कि शरीर पर लगे ज़ख्म फिर भी भर जाते हैं मगर दिल दिमाग पर जो दर्द का असर होता है वो इंसान को पल पल मारता रहता है. इसी गंभीर और संवेदनशील सब्जेक्ट पर जल्द आ रही फिल्म ‘कलिका’ का प्रभावी ट्रेलर मुम्बई के पांच सितारा होटल मे लॉन्च किया गया.
रौशनी श्रीवास्तव, राजा गुरु और सार कश्यप के प्रमुख किरदारों से सजी साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘कलिका’ 28 नवंबर 2025 को रिलीज़ हो रही है.
अभिनेत्री रौशनी श्रीवास्तव का कहना है कि ये फिल्म मानसिक शोषण के बारे मे है चूंकि शारीरिक शोषण के बारे मे तो खूब बातेँ होती हैं मगर Mental Abuse के संदर्भ में बहुत कम चर्चा होती है. मानसिक शोषण किस प्रकार एक लड़की को प्रताडित कर सकता है, फिल्म इसी मुद्दे पर आधारित है. ये ऑफ बीट फिल्म है जो ये बात कहती है कि मानसिक शोषण के बारे मे जागरूकता कितनी महत्वपूर्ण है और हमारे देश में किस तरह महिलाओं का मानसिक शोषण किया जाता है. भारत में अब भी मानसिक शोषण को लेकर उतनी जागरूकता नहीं है, जितनी जरूरी है. ऐसा नहीं है कि किसी को छूकर ही उसका शोषण किया जाए बल्कि कभी कभी गाली देकर, फोन पर गलत बात कहकर भी सामने वाले को प्रताड़ित किया जाता है. पुरुष प्रधान समाज में महिलाएं किस हद तक मानसिक शोषण सहती हैं इस पर आधारित है ये फिल्म.
आजकल तो प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई हस्तियां मानसिक शोषण और मानसिक स्वास्थ्य पर बात करती हैं. ऐसे मे हम ये फिल्म लेकर आ रहे हैं जो समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण और आवश्यक है.”
रौशनी श्रीवास्तव ने कलिका का राजा गुरु राम का और सार कश्यप अथर्व की प्रमुख भूमिका निभाई है| फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट मे शर्मिला गोयनका, वैभवी वर्मा, वीर गुर्जर शामिल हैं. फेथ फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हिन्दी फिल्म कलिका की डीओपी तन्वी नाडकर, म्यूज़िक डायरेक्टर मोहम्मद अफ़सर और मधु नायर हैं.
राजा गुरु का कहना है कि “कलिका” मेंटल अब्यूज़ के सेंसिटिव और पावरफुल थीम पर आधारित है। दरअसल ये सिर्फ़ एक कहानी नहीं है बल्कि यह एक आईना है. यह सिनेमा उन मुश्किलों को दिखाता है जिनका सामना बहुत से लोग चुपचाप करते हैं और अपने अंदर की उथल-पुथल का सामना बड़ी खामोशी से करते हैं। समाज के इस अभिशाप को लेकर जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है.”
सार कश्यप का कहना है कि फिल्म “कलिका” इमोशनल अत्याचार और पीड़ितों पर उसके गहरे प्रभाव को उजागर करती है। Mental abuse के न नजर आने वाले चोट के निशान इंसान के मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत ही गहरा असर डालते हैं। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों तक पहुँचेगी और सकारात्मक प्रभाव डालेगी.”















