
Train Cancelled News : आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज से 25 मई तक छह ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे ने रद्द करी ये 6 ट्रेनें (Train Cancelled)
रेलवे प्रशासन के अनुसार, इन छह ट्रेनों में से दो को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा, जबकि दो ट्रेनों को दो घंटे रिशेड्यूल कर चलाया जाएगा। खास बात यह है कि 21 से 25 मई के बीच, ट्रेन नंबर 68046/68045 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर), 22 मई को ट्रेन नंबर 18019/18020 (झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस), तथा 21 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 63594/63593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल मेमू) रद्द रहेंगी।
बदला रहेगा इन ट्रेनों का रूट
इसके अलावा 25 मई को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटा हटिया एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर चांडिल, गुंडाविहार, मुरी होते हुए हटिया तक चलाया जाएगा। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को पहले से अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे अधिकारी ने बताई वजह
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए वे यात्रा से पहले संबंधित अपडेट का ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है और यात्रियों के हित में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
यह भी पढ़े : हत्यारा डॉक्टर! सीरियल किलर ने किए 100 से ज्यादा मर्डर, मगरमच्छों को खिलाता था लाशें