मैनपुरी में क्षय रोग से लडनें को दिया गया प्रशिक्षण

भोगांव/मैनपुरी। प्रदेश सरकार क्षय रोग जड से समाप्त करने के लिये घर घर अभियान चलाकर क्षय रोगियों को चिन्हित कर उनको तत्काल इलाज कराने का लक्ष्य स्वास्थय विभाग को सौंपा गया है। इसी क्रम में ब्लाक सुल्तानगंज के आगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशाओं को प्रशिक्षण नगर के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के सभागार में दिया गया।

सोमवार को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में जिला समन्वयक बाई बी सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि ब्लाक सुल्तानगंज एवं नगर भोगांव के 50-50 हजार की आबादी वाले क्षेत्र में डा0 मोहित चतुर्बेदी, डा0 नमन श्रीबास्तव, डीएस खान के कुशल नेतृत्व मे पांच टीम गठित की गई है तथा पांच सुपरबाइजर नरायन सिंह, नितिन भदौरिया, साजिया खान, बृजेश कुमार, अनुराग कुमार वर्मा को तैनात किया गया है। आगडबाडी कार्यकत्री एवं आशा घर घर जाकर डाटा एकत्र करेंगी जिसमें भूख न लगना, जुकाम होना, बजन घटना आदि की जानकारी करने के बाद चयनित किया जायेगा तथा चयनित होने के उपरान्त उनका तत्काल इलाज शुरू हो जायेगा और उन्हे पांच सौ रूपये बतौर खाना खुराक के रूप मे दिया जायेगा। उन्होने प्रशिक्षण दौरान बारीकी से जानकारियां देते हुये कार्य में ढिलाई न बरतने को कहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें