एनएसएस का प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास का माध्यमः डा कौशलेश 

गोपाल त्रिपाठी 
बडहलगंज, गोरखपुर। वंशीचंद डिग्री कालेज चिलवां के प्राचार्य डा कौशलेश मिश्र ने कहाकि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण राष्ट्रीयता और नैतिकता का बोध कराने के साथ व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है।
वे क्षेत्र के कावेरी देवी महिला महाविद्यालय गायघाट पर राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहाकि यहां की छात्राएं प्रशिक्षण में में जो कुछ भी ज्ञान, संस्कार, नैतिकता सीखीं हैं, उसे आजीवन अपने जीवन में तो उतार कर समाज हित में कार्य करें। तभी प्रशिक्षण सार्थक होगा। इससे पूर्व शिविर में कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह एवं इंस्पेक्टर क्राइम राजेश पाण्डेय ने छात्राओं को सुरक्षा का टिप्स देते हुए किसी भी अप्रिय घटना पर 100 अथवा 1090 डायल करने की सलाह दी।
साथ ही आकाशीय व घरेलू बिजली, गैस सिलेंडर, आगजनी, भूकम्प, दुर्घटना, बाढ़ आदि जैसी आकस्मिक घटनाओं से बचने का भी उपाय बताया गया। डा.सोनी सोनकर ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर अपने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता डा.श्रीप्रकाश सिंह वसंचालन कार्यक्रम अधिकारी डा.बलविन्द्र प्रजापति ने किया। कार्यक्रम के दौरान कबड्डी, बैडमिंटन, फुटबॉल, रस्सी कूद, दौड़, खो खो,  बालीबाल के अलावा गीत, संगीत, नृत्य, नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आचार्य रामनगीना त्रिपाठी, कृष्ण मोहन शुक्ल, संध्या मिश्रा, मनोरमा जायसवाल, यास्मीन कुरैशी, हरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, अमित यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, आरके नायक, माण्डवी मिश्रा, सरस्वती यादव, नेहा तिवारी प्रिंयका मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें