
दैनिक भास्कर
सिकंदराबाद। सड़कों पर दौड़ रही अनफिट वाहनों पर परिवाहन विभाग का चाबुक चला। नगर में चल रही दो स्कूलों की बसों को अनफिट होने पर दिया नोटिस
बुधवार को परिवाहन विभाग से आरटीओ प्रवर्तन निर्मल कुमार ने नगर के जेवर रोड़, कुत्ते की कब्र, शाह जी देरी के पास स्कूल बसों की फिटनेस की जांच को लेकर चेकिंग अभियान चलाया।जिसमे बसों के रजिस्ट्रेशन, अग्नि शमन यंत्र ,खिड़कियों पर लगी लोहे की रॉड, बच्चों के बैठने की सुविधा ,व पंजीकृत ड्राइवर का लाइसेंस आदि को चैक किया ।इस दौरान दो स्कूलों की बस अनफिट मिली। जिनको विभाग द्वारा नोटिस दे दिया गया है । पिछले एक सप्ताह से स्कूल वाहनों का चेकिंग अभियान चल रहा है । बता दे कि गाजियाबाद में स्कूल वाहन में सवार छात्र की दर्दनाक मौत के बाद शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग पिछले दिनों से सड़कों पर उतरकर स्कूल वाहनों की जांच पड़ताल कर रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन निर्मल सिंह ने विभागीय कर्मियों के साथ सिकंदराबाद क्षेत्र में स्कूल वाहनों का निरीक्षण किया इस दौरान दो स्कूल बसों के अनफिट मिलने पर उन्हें नोटिस दे दिया गया है। बताया कि अभियान अभी जारी रहेगा ।