
तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बुलेट में मारी टक्कर
बुलेट बाइक सवार तीन लोग हुए घायल
दो युवकों की हॉस्पिटल में हुई मौत
अनियंत्रित हुए ट्रक में लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
गाजियाबाद। मसूरी थाना इलाके के ईस्टर्न पेरिफेरल कुड़िया गढ़ी के पास में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर मारकर बाइक सवार तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही इलाज के दौरान बुलेट बाइक सवार दो युवकों की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो वही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकरा जाने से ट्रक में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डासना से दादरी जा रहे दवाई से भरे एक ट्रक द्वारा आगे जा रही बुलेट बाइक पर सवार तीन युवकों को अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट सवार तीनों युवक दूर जा गिरे। जहां तीनों की हालत गंभीर हो गई। इसी बीच एक तरफ जहां घायलों को पुलिस ने नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया तो वहीं दूसरी तरफ ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक के डिवाइडर से टकरा जाने के बाद ट्रक में आग लग गई । राहगीरों द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल भर्ती कराया । वहीं ट्रक में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम बुझाने के प्रयास में जुट गई । फायर ब्रिगेड के अधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल पर एक ट्रक में आग लगने की सूचना पर मौके पर दो गाड़ियां लेकर पहुंचे और किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक के अंदर लाखों रुपए कीमत की दवाइयां मौजूद थी और ट्रक के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। एएसपी आकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी डासना से दादरी की तरफ जाने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल के पास में एक ट्रक द्वारा बुलेट बाइक में टक्कर मार दी गई थी। बुलेट बाइक पर तीन लोग सवार थे। जिन्हें हरिद्वार जाना था । मगर वह गलती से पलवल वाले रास्ते पर चल गए । इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक द्वारा बाइक में जोरदार टक्कर मारी। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। साथ ही ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रक अनबैलेंस हो गया और डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर के टकरा जाने से ट्रक में आग लग गई ।आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही बताया जा रहा है कि डासना से दादरी जा रहे ट्रक में लाखों रुपए कीमत की दवाइयां भरी हुई थी। दूसरी तरफ बाइक पर सवार तीनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । जहां रवि, सुभाष नामक दो युवकों की मौत हो गई और सुंदर गंभीर रूप से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। पीड़ित परिवारों को सूचना दे दी गई है। सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।