ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग के दौरान मासूम बच्ची की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची

हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरजी में ई-रिक्शा की बैटरी चार्जिंग के दौरान एक पांच वर्षीय बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में हाहाकार मच गया।
बता दें कि गांव नगला कुंवरजी निवासी राजेश की पांच वर्षीय बेटी दीक्षा घर के बाहर खेल रही थी। गली में पड़ोसी के ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज हो रही थी। बच्ची ने खेलते-खेलते ई-रिक्शा को पकड़ लिया। और अचानक उसमें करंट से बच्ची बेहोश हो गई।
बच्ची को जमीन पर पड़ी देख परिवार के लोग चीखने-चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ आये और अफरा-तफरी मच गई। बुरी तरह से झुलसी बच्ची को परिजन व आसपास के लोग जिला अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बच्ची के शव को बिना पोस्टमार्टम के कराए घर ले गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट