
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र हाईवे पर ककुआ राऊत गांव के पास सोमवार की देर शाम करीब 7:30 बजे अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक टेम्पो को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में टेम्पो चला रहा युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसका पैर बुरी तरह से पिस गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुँचाया। युवक की पहचान गणेश प्रताप (26) पुत्र सुग्रीव निवासी मंझरिया थाना कप्तानगंज के रूप में हुई। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया। जहां घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों क दी। ट्रेलर पुलिस के कब्जे में है जबकि चालक फरार है।